NEWS FLASH: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 मार्च 2019 को पश्चिम बंगाल और बिहार में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से हरियाणा में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद और लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार के लिए पहली बार राहुल गांधी हरियाणा पहुंचेंगे. यहां पर वे यमुनानगर और करनाल के इलाकों में जनसभा और रोड शो करेंगे. हरियाणा में कांग्रेस की हालत अच्छी नहीं है. 2014 के लोकसभा चुनावों में पार्टी वोट शेयर और सीटों के मामले में पहले नंबर से खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई. 2014 में हरियाणा में बीजेपी को 34.84% फीसदी वोट मिले जबकि राज्य की कुल 10 सीटों में से वह 7 सीटें जीतने में कामयाब रही. ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल को 24.43% वोट मिले जबकि उसने 2 सीट जीती. कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में 22.99% वोट हासिल किए जबकि उसके खाते में एक लोकसभा सीट ही आ सकी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 मार्च 2019 को पश्चिम बंगाल और बिहार में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से हरियाणा में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद और लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार के लिए पहली बार राहुल गांधी हरियाणा पहुंचेंगे. यहां पर वे यमुनानगर और करनाल के इलाकों में जनसभा और रोड शो करेंगे. हरियाणा में कांग्रेस की हालत अच्छी नहीं है. 2014 के लोकसभा चुनावों में पार्टी वोट शेयर और सीटों के मामले में पहले नंबर से खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई. 2014 में हरियाणा में बीजेपी को 34.84% फीसदी वोट मिले जबकि राज्य की कुल 10 सीटों में से वह 7 सीटें जीतने में कामयाब रही. ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल को 24.43% वोट मिले जबकि उसने 2 सीट जीती. कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में 22.99% वोट हासिल किए जबकि उसके खाते में एक लोकसभा सीट ही आ सकी.
EVM से VVPAT के औचक मिलान को बढाने को लेकर 21 विपक्षी पार्टियों की याचिका
- चुनाव आयोग ने एक विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ से औचक मिलान की मौजूदा व्यवस्था को सही ठहराया
- चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
- आयोग ने कहा है कि अभी तक कि जो व्यवस्था है उसमें कोई भी त्रुटि नहीं पाई गई है
- ना हां याचिकाकर्ताओं ने किसी त्रुटि को बताया है
- चुनाव आयोग ने पेपर ट्रेल को EVM से मिलान की व्यवस्था को अंदरूनी मैकेनिज्म के तहत लागू किया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
- यूपी पुलिस का ऑपरेशन शूटआउट जारी है. आज सुबह 3 बजे के आसपास गाजियाबाद से लूट की वारदात को अंजाम देने बुलंदशहर आ रहे बाइक सवार दो इनामी बदमाशों और पुलिस के बीच एन एच-91 पर सिकंदराबाद में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश 25-25 हज़ार रुपए के इनामी हैं. पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाशों के कब्जे से मोटरसाइकिल, पिस्टल, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किये हैं.
Comments
Post a Comment